पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थानीय पत्रकार ताहा सिद्दिकी को अगवा करने की कोशिश की गई है. बुधवार को इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ताहा को करीब 10-12 हथियारबंद लोगों ने अगवा करने की कोशिश की थी. सिद्दीकी को बुरी तरह से पिटा गया था और जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, ताहा को अगवा करने की कोशिश नाकाम गई, वह वहां से भाग निकले.
ताहा सिद्दीकी ने बुधवार को पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के पत्रकार साइरल अलमेडा के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं ताहा सिद्दिकी साइरल का अकाउंट इस्तेमाल कर रहा हूं. मैं सुबह 8.20 बजे एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था इसी दौरान 10-12 हथियार बंद लोगों ने मेरी कैब को रोका और अगवा करने की कोशिश की. लेकिन मैं वहां से भाग निकला.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features