हालांकि हेड इसको लेकर नाखुश भी है कि वह पांच वन-डे मैचों की सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह कोलकाता में हुए दूसरे वन-डे में केवल 39 रन ही बना पाए थे। जबकि बेंगलुरु में हुए तीसरे और नागपुर में हुए पांचवे वन-डे में 29 और 42 रन ही बना सके थे।
बता दें कि दूसरे टी-20 मैच में हेड और मोइजेस हेनरिक्स ने जोरदार खेल दिखाते हुए (76 गेंद में 109) की साझेदारी करके स्ट्रेलिया को सिर्फ 15.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया था, जिससे टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैच में हेड ने 34 गेंद में 48 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि माइजेस हेनरिक्स 46 गेंद खेलकर नाबाद 62 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में पिछले मैच की तरह अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहती है।