राजस्थान अजमेर के मार्बल डंपिंग यार्ड में सोमवार को एक पंजाबी एलबम की शूटिंग हुई। शूटिंग के दौरान एक्टर-एक्ट्रेस ने हिंदी पंजाबी मिक्स गाने पर रोमांटिक सीन शूट कराया।

इस दौरान एक्ट्रेस ने टॉवेल लपेट पानी में भींगते हुए रोमांटिक सीन दिया। यूनिट इलेवन चंडीगढ़, पंजाब के नीरज भट्ट ने बताया कि पंजाबी हिंदी मिक्स गाने की शूटिंग की जा रही है। गाने में हीरो रनजोत व हीरोइन प्रियंका सोलंकी ने बारिश में रोमांटिक सीन के दृश्य फिल्माए।
इस पंजाबी हिंदी मिक्स एलबम की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में की जा रही है। इसमें पुष्कर, अजमेर, जैसलमेर सहित अन्य जगह शामिल है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features