MODEL और अभिनेत्री सना खान डायरेक्टर विशाल पंडया की फिल्म ‘वजह तुम हो’ में लीड रोल करती नजर आईं। फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं, जिनकी चर्चा ऑडियंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी है। ज्यादातर लोग इन सीन्स के लिए सना को क्रिटीसाइज कर रहे हैं। इसी को लेकर सना ने हालिया इंटरव्यू में रिएक्शन दिया।
क्या कहा सना ने…
सना ने इंटरव्यू में कहा, “बड़ा अजीब लगता है, जब इंडस्ट्री के लोग इस तरह के सीन्स के बारे में बात करते हैं। यह हास्यास्पद है। आज हर मूवी में किसिंग सीन होता है। मैं नहीं जानती कि इंटीमेट सीन करने पर इतना हल्ला क्यों है।”
सना ने आगे कहा कि यह विशाल पंड्या की फिल्म के साथ चुका है। वे कहती हैं, “कई फिल्में हैं, जिनमें स्टीमी सीन्स हैं, लेकिन कोई उनके बारे में सवाल नहीं उठाता।