GNG Electronics ने शेयर बाजार में अपनी ग्रांट एंट्री ली है। GNG Electronics के आईपीओ से निवेशकों को पहले से कई उम्मीदे थी। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने तहलका मचा दिया था। इस आईपीओ की लिस्टिंग से पैसों से झोली भर दी है।
GNG Electronics IPO: कितने पर हुआ लिस्ट?
GNG Electronics IPO की लिस्टिंग 355 रुपये पर हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 237 रुपये है। इस लिस्टिंग से निवेशकों को 118 रुपये का लाभ मिला है। इससे लगभग 49.79 फीसदी का फायदा मिला है। इस आईपीओ से निवेशकों को पहले से ही काफी उम्मीदें थी। ये उम्मीदों पर खरा भी उतारा है।
प्राइस बैंड – 225 रुपये से 237 रपये
लॉट साइज- 63 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 14,931
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (GNG Electronics IPO Price Band) 224 रुपये से 237 रुपये है। इसे खरीदने के लिए 63 शेयर्स (GNG Electronics IPO Lot Size) लेने होंगे। इसका मतलब है कि कुल मिलाकर 14,931 रुपये निवेश करने होंगे। वहीं रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 4000 मिलियन फ्रेश इश्यू और 25,50,000 ऑफर फॉर सेल देने की तैयारी में हैं।
GNG Electronics Share Price
सुबह 10.14 बजे GNG Electronics के एक शेयर का प्राइस 333.75 रुपये है। इसमें अभी 21.25 रुपये की गिरावट दर्ज गई है।
ओवरसब्सक्रिप्शन कैसे बचे?
अगर आपको आईपीओ में ओवरसब्सक्रिप्शन से बचना है,तो आप प्री अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप से प्री अप्लाई कर सकते हैं। ओवरसब्सक्रिप्शन का मतलब है कि जितना आईपीओ के तहत शेयर इश्यू हुए है, उससे ज्यादा मांग गई है। इसलिए सभी निवेशकों को आईपीओ का फायदा नहीं मिल पाता।