फुक्रे से अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अली फजल एक बार सुर्खियों में हैं. अली फजल ने कहा कि हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल के होने से काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं. वह इन दिनों मेलेशिया में फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त हैं. अली ने एक बयान में कहा, “मैं मलेशिया पहली बार आ रहा हूं. शुरुआत शानदार रही है. कुआलालामपुर के लिए सिंगापुर से उड़ान भरने से पहले विमान का एक इंजन खराब हो गया और उसके बाद मैं अपना बैग भूल गया जो यहां तीन दिन बाद आया.”