इंडियन प्रीमियर लीग उफान पर है. इस लीग के पर्पल कैप खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार यूं तो आमतौर पर शांत रहते हैं, लेकिन पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जो चौंकाने वाला है. इस वीडियो में भुवनेश्वर कुमार एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद महिला एंकर उनसे कुछ सवाल करती हैं, जिनका जवाब भुवनेश्वर कुमार काफी रोचक तरीके से जवाब देते हैं.
विराट कोहली की गाली का ‘छोटे धोनी’ ने दिया जवाब… वीडियो वायरल !
महिला एंकर भुवी से पूछतीं है कि अगर उन्हें एक सुनसान द्वीप पर जाने का मौका मिले तो वे किसके साथ जाना चाहेंगे. इसके जवाब में वे कहते हैं रवि शास्त्री, महेंद्र सिंह धौनी और श्रद्धा कपूर. भुवी श्रद्धा कपूर के दीवाने हैं, इसलिए वे उनके साथ सुनसान द्वीप पर जाना चाहते हैं. वहीं एक अन्य सवाल कि अगर वे औरत होते तो क्या करते? पर वे कहते हैं मैं बहुत शर्मीला होता.
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं, इसलिए उन्हें पर्पल कैप मिला हुआ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features