इमरान हाशमी से लेकर राजकुमार राव जैसे हीरो के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस कृति खरबंदा फिलहाल अपनी कुछ फोटोज के चलते ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर उनके फैंस अजीब डिमांड कर रहे हैं। कई लोग तो इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।ये एक्ट्रेस अपनी बेटी को नहीं होने देना चाहती पापाराजी कल्चर का शिकार
बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट के साथ फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में नजर आने वाली हीरोइन कृति खरबंदा की इन तस्वीरों पर लोग जमकर अपनी मांगे रख रहे हैं। हाल ही में शेयर की गई अपनी तस्वीरों को लेकर वह लाइमलाइट में आ गईं है।
कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब अपना ग्लैमरस लुक दिखाया तो फैंस उनकी तारीफें करने लगे। साथ ही वह कृति से तरह-तरह की डिमांड भी कर रहे हैं। कृति की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल कृति ने फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड शो के दौरान की तस्वीरें पोस्ट की तो किसी ने लिखा मुझसे शादी करोगी तो किसी ने कहा कि प्लीज बिकनी में अपना लुक दिखाओ। लोग इन तस्वीरों पर उन्हें तरह तरह की बातें कर रहे हैं। इस तरह का फोटोशूट उन्होंने पीकॉक मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया है।