चीन की टीवी निर्माता कंपनी Skyworth ने भारतीय बाजार में अपने M20 सीरीज के एलईडी टीवी को पेश किए हैं। इसके तहत Skyworth 32M20, Skyworth 43M20 और Skyworth 49M20 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो Skyworth 32M20 को 12,999 रुपये, Skyworth 43M20 को 22,999 रुपये और Skyworth 49M20 को 29,999 रुपये में खरीद जा सकेगा।
Skyworth 32M20 स्मार्ट टीवी की डिटेल्स:
यह 32 इंच का वीए बैकलिट एलईडी टीवी है। इसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1200:1 है। वहीं, रिफ्रेश रेट 60 Hz और 8 ms रिस्पॉन्स टाइम है। इस टीवी में कई प्री-इंस्टॉल ऐप्स दी गई हैं जिसमें गेम्स, फाइल एक्सप्लोरर ऐप, टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर शामिल है। यह टीवी एंड्रॉइड 4.4 ओएस पर काम करता है। इसमें दो स्पीकर भी दिए गए हैं जो बॉटम में हैं। साथ ही अलग-अलग 10W का साउंड आउटपुट भी मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, 1 component वीडियो आउट पोर्ट, हैडफोन जैक और ethernet पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में MHL कनेक्शन भी दिया गया है।
Skyworth 43M20 स्मार्ट एलईडी टीवी की डिटेल्स:
इसमें 43 इंच का आईपीएस पैनल बैकलिट एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1000:1 और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। साथ ही 9 ms रिस्पॉन्स टाइम है। यह टीवी एंड्रॉइड 4.4 पर काम करता है। साथ ही इसमें फाइल एक्सप्लोरर ऐप, एक टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर जैसी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, हैडफोन जैक और ethernet पोर्ट भी शामिल हैं। इस टीवी में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है।
Skyworth 49M20 स्मार्ट एलईडी टीवी की डिटेल्स:
इसमें 43 इंच का आईपीएस पैनल बैकलिट एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1000:1, रिफ्रेश रेट 60 Hz और रिस्पॉन्स टाइम 9 ms है। यह एंड्रॉइड 4.4 पर काम करता है। साथ ही इसमें भी कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं जिसमें फाइल एक्सप्लोरर ऐप, एक टास्क मैनेजर, लाइव टीवी ऐप और नेट रेंज ऐपस्टोर शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, 1 AV पोर्ट, 1 VGA/ PC इनपुट पोर्ट, 1 component वीडियो और हैडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें भी बिल्ट इन वाई-फाई दिया गया है।