दुनिया में बहुत सी बातें हैं जो अटपटी लगती हैं. सुनने में हैरानी भी होती है और यकीन भी नहीं होता. लेकिन आज हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिस पर आपको भी यकीन करना ही पड़ेगा. जी हाँ, बात करें पैसे की तो ये हर किसी की ज़िन्दगी में काफी महत्व रखता है. कितना महत्व रखता है ये आप अभी जान जायेंगे.बस दो दिन में बना डाली 5 K.M लंबी सड़क, अगर नहीं हो रहा यकीन तो देखें विडियो!
आप ये जानते होंगे कि मरने के बाद लोगों के क्रियाक्रम में पैसे लगते हैं ताकि सारा काम आसानी से हो जाये. लेकिन ये ऐसी जगह है जहाँ पर मरने के बाद कब्र में लेटने के लिए भी पैसे वसूला जाता है. सही सुन रहे हैं आप, हम बात कर रहे हैं अमेरिका के ग्वाटेमाला कि जहाँ मुर्दों से पैसा लिया जाता है. अब आपको बता दे इसका सबसे बड़ा कारण है यहाँ ज़मीन कि कमी होना जिससे ये सब किया जाता है और ये सब वहां के रहने वालों का कहना है. यहां कब्र के लिए ऊंची ईमारत बनाई गई है और कब्रों की इस बिल्डिंग में हर फ्लोर पर कई कब्र हैं. लेकिन यहां किसी भी शव को मुफ्त में नहीं रखा जाता, बल्कि उसके लिए किराया देना पड़ता है.
ज़ाहिर है मरने वालों के परिवार वालों से ये किराया वसूला जाता है, अगर ऐसा नहीं होता तो वहां उनके लिए कोई जगह नहीं होती. यहां के नियम इतने कड़े हैं कि अगर किसी महीने किराया नहीं दिया जाता तो अगले महीने उस शव को कब्र से बाहर निकाल कर सामूहिक कब्र में फेंक दिया जाता है. इतना ही हो बल्कि लोग पहले से अपनी कब्र के लिए पैसे जोड़ लेते हैं ताकि बाद में परेशानी ना आये उनके परिवार को. यहाँ ये नियम भी है कि मरने के बाद भी लोगो को ये नहीं भूलने दिया जाता कि वो किस तबके का है. इस तरह रखा जाता है.