इन दिनों बॉलीवुड में सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में काफी चर्चाएं हो रही है लेकिन इसी के साथ ये मुद्दा हॉलीवुड में भी काफी उछल रहा है. जी हाँ, हॉलीवुड में भी इन दिनों रेप को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है हाल ही में अमरीकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी ने भी इस बारे में बात की, क्योंकि उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के तीन मामलों को दर्ज करवाया गया है और उन तीनो ही मामले में उन्हें दोषी पाया गया. अब इस मामले में बिल कॉस्बी को दस साल की जेल हो सकती है. खबर आई है कि इसके लिए जज ने उन्हें तब तक जेल में रहने के लिए कहा है जब तक सजा नहीं सुना दी जाती. आप सभी को ये भी पता होगा कि इसके पहले भी कई बार हॉलीवुड में रेप केस के किस्से सामने आए है.
साल 2014 में पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी एंड्रिया कॉन्स्टैंड के ऊपर भी रेप करने का केस आया था. बात करे कॉमेडियन कॉस्बी की तो वह टीवी के बहुत ही शानदार और बेहतरीन कलाकार है और उन्हें आप सभी ने 1980 के दशक की टीवी सीरीज़ द कॉस्बी शो में देखा होगा, इसी शो से इन्होने अपनी पहचान बनाई थी. कॉस्बी को जब फैसला सुनाया जा रहा है तो उस वक्त उन्होंने अपने विपक्षी दल को काफी अपशब्द कहे जिस वजह से उन्हें जेल में रख दिया गया. आप सभी को बता दें कॉस्बी पर अब तक 60 महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features