भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पांड्या ने 9 गेंद में 32 रन ठोक डाले. खास तौर पर केविन ओ ब्रायन के आखिरी ओवर में तो उन्होंने जमकर खबर ली. वह जब बैटिंग करने आए थे तब टीम इंडिया का स्कोर 169 रन था.
इस तेज-तर्रार पारी के बाद वह टी-20 में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर भारत के ही युवराज सिंह बने हुए हैं. ज्ञात हो कि युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे. उस वक़्त युवराज का स्ट्राइक रेट 362.50 रहा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो का नाम आता है. मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 357 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों में 50 रन ठोके थे.
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने मैच के दौरान 13 छक्के लगाए. ऐसा कर भारत ने टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का तीसरा बड़ा रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि भारत टी-20 की एक पारी में श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल हुए टी-20 मैच दौरान 21 छक्के लगा चुका है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features