इस खिलाड़ी के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया को होगा बड़ा फायदा.....

इस खिलाड़ी के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया को होगा बड़ा फायदा…..

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एशटन आगर ने शुक्रवार को कहा कि टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के पहले तीन वन-डे से बाहर होने से उनकी टीम को बहुत फायदा मिलेगा। धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फॉर्म में रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया और फिर पांच मैचों की सीरीज के पहले वन-डे में 132 रन की शानदार पारी खेली। इस खिलाड़ी के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया को होगा बड़ा फायदा.....

अभी-अभी: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, वनडे से ये भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर…

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को होने वाले वन-डे मैच से पहले दिमाग का खेल खेलना शुरू कर दिया है। आगर ने कहा, ‘शिखर धवन अच्छे फॉर्म में हैं। इसलिए उनका नहीं खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसका स्पष्ट मतलब है कि भारत के पास अब सिर्फ अक्षर पटेल ही बाएं हाथ के बल्लेबाज बचे हैं। बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन किसी के लिए भी कठिनाई पेश करता है। इससे फील्डिंग टीम को मुश्किल होती है। अब शिखर के नहीं खेलने से हमें फायदा जरुर मिलेगा।’ 

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान पिच को स्पिनरों के लिए मददगार पाया गया था। मगर अब ये देखने लायक होगा कि ऑस्ट्रेलिया पहले वन-डे में एक स्पिनर को मौका देगी या फिर दो।  

आगर ने कहा, ‘अगर विकेट अच्छा रहा तो मुझे भी खेलने का मौका मिल सकता है।’ बता दें कि एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर के रूप में भारत दौरे पर आए हैं और आगर पर उन्हें तरजीह मिलना तय है। 

आगर ने कहा कि इस सीरीज में रिस्ट स्पिनर्स अपनी छाप छोड़ सकते हैं। एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कारगर साबित हो सकते हैं क्योंकि इनमें से कोई भी पिच पर निर्भर नहीं रहेगा। बाएं हाथ के स्पिनर आगर ने कहा, ‘रिस्ट स्पिनर्स महत्वपूर्ण साबित होंगे। वो गेंद को दोनों तरफ स्पिन कराना जानते हैं। अगर रात का समय हुआ तो यह पता करना मुश्किल होगा कि कौनसी गेंद ऑफस्पिन करेगी या कौनसी लेग स्पिन। जम्पा और चहल अच्छे गेंदबाज हैं तथा दोनों ही विकेट लेने के लिए बेकरार होते हैं।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com