पाकिस्तान पर अबु धाबी टेस्ट में 21 रनों से जीत के साथ ही श्रीलंकाई स्टार स्पिनर रंगना हेराथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए. पहली पारी में 5/93 और दूसरी पारी में 6/43 विकेट उनके हिस्से आए. इसके साथ ही 39 साल के हेराथ टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए.अभी-अभी: टी-20 टीम से बाहर होने के बाद रहाणे ने दिया यह बड़ा बयान…!
पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के लिए चौथी पारी में सिर्फ 136 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन हेराथ और दिलरुवान परेरा (3 विकेट) की स्पिन जोड़ी के दम पर मैच के अंतिम दिन सोमवार को पाकिस्तान की टीम 47.4 ओवरों में 114 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.
हेराथ: टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर
400 विकेट, रंगना हेराथ (श्रीलंका)
362 विकेट, डेनियल वेटेरी (न्यूजीलैंड)
297 विकेट, डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)
266 विकेट, बिशन सिंह बेदी (भारत)
188 विकेट, शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
हेराथ: 35 साल की उम्र के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले
200 विकेट, रंगना हेराथ
192 विकेट, क्लेरी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया)
181 विकेट, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
180 विकेट, कर्टने वॉल्श (वेस्टइंडीज)
हेराथ : पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
101 – रंगना हेराथ (20 टेस्ट)
99 – कपिल देव (29 टेस्ट)
90 – शेन वॉर्न (15 टेस्ट)
84 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
478 विकेट, मुथैया मुरलीधरन
419 विकेट, रिचर्ड हैडली
416 विकेट, डेल स्टेन
400 विकेट, रंगना हेराथ
397 विकेट अनिल कुंबले