नई दिल्ली। पिछले दिनों पाकिस्तान का एक चाय वाला इंटरनेट संसेशन बनकर उभरा था। इसके बाद उस चाय वाले को मॉडलिंग के ऑफर तक आ गए और रातों रात वो सेलेब्रिटी बन गया।
इस चाय वाले के बाद अब सोशल मीडिया में नेपाल की एक सब्जीवाली धूम मचा रही है। इस खूबसूरत सब्जीवाली की तस्वीरें देखकर लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
यह तस्वीरें एक वेबसाइट गंडरू पोस्ट के फोटोग्राफर रूपचंद्र महारजन ने ली हैं। पोस्ट के अनुसार सब्जीवाली इस लड़की के यह फोटो गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल पर ली गई हैं।
इन तस्वीरों में यह लड़की हल्के हरे रंग का सूट पहने नजर आ रही है। एक फोटो में जहां वो टमाटर से भरा कैरेट लेकर चल रही है वहीं दूसरी तस्वीर में वो मोबाइल फोन पर बात करती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया में आने के बाद यूजर्स #Tarkariwali के साथ इसकी तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं और इसकी खूबसरती की भी खूब तारीफ हो रही है।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features