इस गंभीर बीमारी से परेशान यह तेज गेंदबाज, करवाना पड़ सकता है…

पाकिस्तान की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के सूची से बाहर किए गए तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसका उन्हें विदेश में ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है. 25 साल के हसन अली अब तक 53 वनडे, 30 टी20 इंटरनेशनल और 3 टेस्ट खेल चुके हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि हसन पिछले साल वर्ल्ड कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं.

मिस्बाह का जवाब- इस वजह से सीनियर खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाया

सूत्रों ने कहा, ‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है.’ उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिए ऑपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिए तैयार है.

सूत्रों ने कहा, ‘हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार लें या फिर ऑपरेशन करवाएं, लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा.’

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल भारतीय नागरिक शामिया आरजू के साथ शादी की थी. हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भारतीय नागरिक से विवाह कर चुके हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com