हाल ही में अरब प्रायद्वीप पर एक बहुत पुराना जीवाश्म मिला हैं जिसे देखकर बहुत सी बातों का अंदाजा लगाया जा रहा हैं. जी हाँ, हाल ही में 3.2 सेंटीमीटर लंबी हड्डी का एक जीवाश्म रिसर्च टीम को अरब प्रायद्वीप पर मिला हैं जो करीब 85,000 साल पुराना माना जा रहा है. रिसर्च करने वालों का कहना हैं कि यह जीवाश्म पुराने समय के इंसानो का है. रिसर्च टीम में शामिल ना हुए इंग्लैंड की यॉर्क यूनीवर्सिटी के पुरातत्वविद रॉबिन इंगलीस ने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि जिस खोज की हम काफी समय से उम्मीद कर रहे थे वह अब हो चुकी है.
दरअसल में जानकारी के अनुसार कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया से 80,000 साल पुराने मानव दांत मिले थे पर साथ ही 65,000 साल पुराने मानवीय अवशेष भी मिले थे और अब अरब रेगिस्तान में मिलने वाली इस उंगली की हड्डी ने उस क्रम को और आगे बढ़ा दिया है. अब अरब में मिली ऊँगली को वैज्ञानिक मानवीय ऊँगली मान रहे है और उनका कहना हैं कि पुरातत्वविद विभाग के लिए हमारे पर अब सबूत हैं. अब एक ऐसा प्रमाण मिल गया हैं जो यह बताता हैं कि मनुष्य बहुत समय पहले से ही अफ्रीका के चारो तरफ फ़ैल चुके थे.