आज नौकरी के लिए इंटरव्यू काफी महत्वपूर्ण होता हैं. चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी. दोनों ही क्षेत्रों में इंटरव्यू प्रक्रिया संस्थाओं का अनिवार्य अंग बन चुकी हैं. लेकिन इन सबके अलावा हमारे रिज्यूमे पर भी काफी हद तक हमारा नौकरी के लिए चयन महत्वपूर्ण होता हैं. रिज्यूमे उम्मीदवार से जुड़ी हर बात बयां कर देता हैं. अतः आप अपने रिज्यूमे को इस तरह तैयार करें, जिससे आप बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकें. – आप अपने रिज्यूमे को सदैव पेशेवर रूप से तैयार करने की कोशिश करें.
– अपने रिज्यूमे में कभी-भी रंगो को शामिल न करें, यह आप पर नकारात्मक प्रभाव भी छोड़ सकते हैं.
– अगर आप के भीतर कोई अलग हुनर या कौशल मौजूद हैं, तो आप इसे भी अपने रिज्यूमे में मुख्य रूप से दर्शाएं.
– किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करें तब सत्यापित दस्तावेज (रिज्यूमे) सबमिट करें, जो आपको नौकरी दिलाने में बेहतर साबित हो सकते हैं.
– नौकरी के लिए भेजे गए अपनी रिज्यूमे में कभी भी किसी अनावश्यक बात को जगह न दे. इसके अलावा अपने रिज्यूमे को दो या दो पेज से अधिक का न बनाएं. वहीं, रिज्यूमे में अपनी शैक्षणिक योग्यता और किसी विशेष स्किल को प्रमुख रूप से दर्शाएं.