Mumbai: फिल्ममेकर सत्यजीत रे के फोटोग्राफर के तौर पर मशहूर हुए नेमई घोष ने अपने 3 दशक से लंबे करियर में पर्दे के पीछे के कई लम्हे कैमरे में कैद किए।इन फोटोज में नेमई ने बॉलीवुड स्टार्स का नैचुरल अंदाज दिखाया। फेसबुक पेज Cinemadrome में नेमई द्वारा 70 के दशक में क्लिक की गई कई ग्लैमरस और शानदार फोटोज देखी जा सकती हैं।
नेमई का जन्म 1934 में हुआ था। सत्यजीत रे और नेमई ने लगभग 25 सालों तक साथ काम किया।
इनकी आखिरी फिल्म ‘आगंतुक’ 1991 में रिलीज हुई थी। अपने 35 साल के करियर में नेमई ने स्वतंत्र रूप से भी काम किया है।
हालांकि, सालों तक उनका यह कलेक्शन गुमनामी में रहा, लेकिन कुछ सालों पहले घोष की तस्वीरों का कलेक्शन दिल्ली की एक आर्ट गैलरी में दिखाया गया।
इन्होंने 1,20,000 से ज्यादा फोटोज अपने कैमरे में कैद की है। इन तस्वीरों में सिनेमा स्टार्स और परदे के पीछे की कई फोटोज शामिल हैं।