अगर आप भी अपने दोस्तों को परखना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक तरीका बताते हैं। वैसे फेसबुक पर तो कई लोग एंजेल प्रिया बनकर लोगों से मजाक करते हैं, लेकिन आज हम आपको WhatsApp पर बिना नंबर बताए मैसेज भेजने का तरीका बताएंगे।अब ऑटो में सफर करने पर मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा…
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Primo ऐप फोन में डाउनलोड करें। अब ऐप को इनस्टॉल करके उसमें Sign Up करें। इसमें आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। अब आपको नंबर पर एक 6 अंकों का कोड आएगा।कोड डालने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपना नाम, यूजर नेम और ई-मेल आईडी के साथ साइन इन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। ई-मेल पर मिले लिंक पर क्लिक करके वेरिफिकेशन करें।वेरिफिकेशन के बाद आप खुद ही ऐप में पहुंच जाएंगे। अब प्रोफाइल में जाकर Primo Your US Number पर टैप करें और फ्री ट्रायल पर क्लिक करें। अब आपको Primo Your US Number के नीचे एक नया नंबर मिल जाएगा जिसे आप WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकते हैं।अब इस नंबर से WhatsApp पर नया अकाउंट बनाएं और वेरिफिकेशन के लिए Call Me ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके बाद कॉल से आपको नया वेरिफिकेशन कोड मिलेगा, जिससे अपना अकाउंट वेरिफाई करें।इसके बाद मनचाहे नाम और प्रोफाइल पिक्चर से नया अकाउंट बनाएं। अब जिसे चाहें उसे मैसेज करें, आपका नंबर शो नहीं होगा। इस नंबर से आप जिसे भी मैसेज करेंगे उसे नए नंबर से मैसेज मिलेगा।