कई लोग ऐसे होते है जिनके बाल अधिक झड़ते है और बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहते है, लेकिन हम आपको बताएँगे की घर में ही कपूर से तेल बनाकर झड़ते हुए बालों को कैसे रोक सकते है. साथ ही साथ बालों में डैंड्रफ होने की समस्या से भी निजात पा सकते है. कपूर के तेल को बनाने के लिए, नारियल के तेल में कपूर के टुकड़ो को डालकर एक एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दे. ऐसा करने से कपूर का अरोमा ख़त्म नहीं होगा और आप जब चाहे इसे बालों में लगा सकते है.सावधान: भूल से भी व्रत में खाली पेट न खाएं ये चीजें, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने
कपूर के तेल को बालों की जड़ों में 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करे, मालिश करने के बाद पांच मिनट तक छोड़ दे. इसके बाद गुनगुने पानी में तोलिये को भिगोकर बालों पर पांच मिनट तक बांधे और फिर शैम्पू से बालों को धोले. कपूर के तेल से बालों का झड़ना धीरे-धीरे बंद हो जायेगा साथ ही बालों से डैंड्रफ भी गायब भी हो जायेगा.
पहले ध्यान से एक बार कपूर के बनाये हुए एक पैच को अपने हाथों पर टेस्ट कर के देख ले कही इससे आपकी त्वचा को एलर्जी तो नहीं है. इसके बाद ही कपूर के तेल का इस्तेमाल करे.