जब हमारे लिए कोई खास मौका होता है तो ऐसे में हम सबसे अलग दिखने के लिए और सुंदर नजर आने के लिए खुद में कई बदलाव करते है. साथ ही ऐसे मोके पर हम बालों को भी कुछ अलग लुक देने के बारे में सोचते है, लेकिन ऐसे में अगर आपकी हेयर स्टाइल ही बगड़ जाये तो आप बड़े ही परेशान होने लगते है. इन तरह सर्दियों में अपने हाथों को रखे नर्म और मुलायम….
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूर नहीं है, क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे कुछ खास बातें जिनके जरिये आप अपने बिगड़े हुए हेयर स्टाइल को और भी स्टाइलिश बना सकते है. अगर आपके बाल ट्रिमिंग के बजाय ज्यादा छोटे हो गए है तो आप अपने बालों में रंग-बिरंगे पिन व कल्चर लगाकर बालों को चिक लुक दे सकती हैं, साथ ही वेस्टर्न वीयर पर कंट्रास्ट कलर के पिन व क्लचर काफी जचेंगे.
अगर आपके बाल बहुत ही ज्यादा छोटे हो गए हैं तो इन्हें शॉर्ट मशरूम कट दें, चेंज के लिए छोटी किल्प्स लगा सकते हैं. छोटे बालों की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हे कोई भी लुक दे सकती है.