ज्यादातर लोग बालों को खूबसूरत बनाने के लिए और कलर करने के लिए बालों में डाई का इस्तेमाल करते है, लेकिन मार्केट में मिलने वाली डाई में केमिकल मिले होते है जिसके चलते बालों को नुकसान होने लगता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है, नेचुरल डाई के बारे में जिसे आप घर पर ही बनाकर बालों में इस्तेमाल कर सकते है.ये होते है योगासन करने से आपके शरीर में लाभ
बालों को खूबसूरत रखने के लिए आप कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप एक कप ताजा हिना पेस्ट, 3 चम्मच आंवला पाउडर, एक चम्मच कॉफी पाउडर एक साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें, अब अपने हाथों में ग्लव्स लगाकर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद में शैंपू से बाल धो लें.
आप ब्लैक टी के इस्तेमाल से भी डाई तैयार कर सकते है, इसके लिए आपको दो चम्मच ब्लैकटी, एक कप पानी और एक चम्मच नमक की दरूरत पड़ेगी, सबसे पहले आप पानी में चायपत्ती डालकर उबालें और फिर उसमें नमक डाल लें, इस मिश्रण से बाल धोकर उसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद में ठंडे पानी से बाल धो लें, इससे बाल प्राकृतिक रूप से काले व चमकदार होते हैं आपको हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.