भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी मॉडल और एक्ट्रेस गीता बसरा को तो हम सभी जानते है। जी अभी हाल ही में गीता ने एक तस्वीर शेयर की है जो उनके पिंड की है। जी दरअसल में इस तस्वीर में गीता चूल्हे के सामने बैठी है और चूल्हे की तरफ इशारे के साइन का पोज दे रहीं है इस तस्वीर को शेयर कर गीता ने लिखा है Maza Pind Da … इस तस्वीर में गीता बहुत ही प्यारी लग रहीं है साथ ही पिंड की कुड़ी भी लग रहीं है उन्होंने गहरे हरे रंग का सूट पहना है और हील्स पहनकर बैठी है। उनकी इस तस्वीर को अब तक कई लोग लाइक कर चुके है और कमेंट्स भी कर रहें है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो गीता की इस तस्वीर को ट्रोल करने में लग गए है।
जी हाँ एक व्यक्ति ने लिखा है “चप्पल, सैंडल वो भी किचन में चूल्हे के सामने” और एक व्यक्ति ने लिखा है “जालंधर पिंड नहीं हैं कृपया सम्मान करो” इसके अलावा एक व्यक्ति ने और कमेंट किया है और लिखा है “आपको चूल्हा जलाना आता है?” गीता अक्सर ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव मिल जाती है और अपने पति के साथ की कई तस्वीरें अपलोड करती है। गीता ने 2015 में हरभजन सिंह से शादी की और अब दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम हिनाया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features