कपड़े हमारे व्यक्तित्व की पहचान होते हैं. चाहे आपको पार्टी में जाना हो, किसी शादी में जाना हो या ऑफिस जाना हो, आपके कपड़े ही आपके व्यक्तित्व को बयां करते हैं. आप चाहे फॉर्मल कपड़े पहने या फंकी टाइप, उनका चुनाव ऐसा होना चाहिए कि जो आपके ऊपर जंचता हो. तो इसके लिए हम आपको बता दें कि इस सीजन के अमेजन इंडिया फैशन वीक (AIFW) स्प्रिंग समर-18 का शुभारम्भ हो चुका है. आज इसका दूसरा दिन था. शो के दूसरे दिन तरह – तरह की डिजाइन और स्टाइल पेश की गयीं, जिसमे से हम आपके लिए 5 बेहतरीन और आकर्षक स्टाइल चुन के लाये हैं.सालों पुराने चेहरे के दागों से हैं परेशान, तो आज ही अपनाये ये घरेलु नुस्खे…
यहाँ डालिये नज़र..
ड्रेस कम ट्रॉउज़र
ये ड्रेस एक तरह का लम्बा कुरता ही होता है जो घुटनो से ऊपर तक होता है. इसके साथ में ट्रॉउज़र होता है. इसलिए इसे ड्रेस कम ट्रॉउज़र कहते हैं.
ट्रॉउजर के साथ लंबा कुर्ता
यह भी ड्रेस कम ट्रॉउज़र के अंतर्गत ही आती है.
ढीले पर एक दम फिट
इस स्टाइल में ढीले-ढाले कपड़े होते हैं लेकिन ये सिर्फ देखने में ढीले लगते हैं पर इसमें आप एक दम फिट दिखते हैं.
जैकेट वाली ड्रेस
ड्रेस के साथ जैकेट का फैशन आज भी बरकरार है. अगर आप ड्रेस के सांथ जैकेट पहनती हैं तो आप सबसे अलग दिखेगी.
पुरानी ड्रेस लेकिन आज भी लाजवाब
कहते हैं कि ‘ओल्ड इस गोल्ड’ इसी का उदाहरण है ये ड्रेस जो पुरानी होने के बावजूद भी लाजवाब है.