हर इंसान यह चाहता है कि उसके पास हमेशा ही सबसे ज्यादा धन हो और कितना भी खर्च करे पर उसके धन में लगातार बढ़ोत्तरी होती रहे. क्युच लोग कंजूसी के कारण पैसों को खर्च नहीं करते है फिर भी उनके पास पैसे टिक नहीं पाते है. वास्तुशास्त्र के अनुसार अपने घर की तिजोरी को गलत दिशा में रखने भी धन की हानि होती है और घर में सदैव ही क्लेश बना रहता है.
पूर्व दिशा : पूर्व दिशा को घर की सबसे शुभ दिशाओं में से एक माना जाता है. इस दिशा में घर की तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और इसमें राखी हुई सामग्री में वृद्धि होती रहती है.
पश्चिम दिशा : पश्चिम दिशा में तिजोरी रखने से उसमे रखे धन-संपत्ति और आभूषण पर इसका अनुकूल असर पड़ता है साथ ही घर का मुखिया को धन कमाने बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
उत्तर दिशा : इस दिशा में अलमारी में नकद व आभूषण में कोई वृद्धि नहीं होती है.और अगर अलमारी का मुँह पूर्व या पश्चिम दिशा की और होता है तो इससे धन में कमी आती है.
दक्षिण दिशा : इस दिशा में तिजोरी में धन, सोना, चांदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता परंतु बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है.