नर्मदा नदी को पाताल नदी कहा जाता है। इस नदी के भीतर ऐसे कई रास्ते हैं, जहां से पाताल लोक जाया जा सकता है ? हालांकि समुद्र में भी ऐसे कई रास्ते हैं, जहां से पाताल लोक पहुंचा जा सकता है।
बड़ी खबर:15 लाख रुपए का इंतजार हुआ खत्म, अमीर-गरीब सबके अकाउंट में पैसे
क्योंकि धरती के 75 प्रतिशत भाग पर तो जल ही है। पाताल लोक कोई कल्पना नहीं। पुराणों में इसका विस्तार से वर्णन मिलता है। पुराणों में वर्णित है कि पृथ्वी के नीचे सात लोक हैं जोकि क्रमश: अतल, वितल, सुतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल।
अभी-अभी बड़ा एलान हर एक नागरिकों को सरकार देगी 40,000 रुपए
कहते हैं कि जोधपुर के पास भी ऐसी कई गुफाएं हैं जिनका दूसरा सिरा आज तक किसी ने नहीं खोजा। इसके अलावा पिथौरागढ़ में भी हैं पाताल भुवनेश्वर गुफाएं।