लड़की हो या लड़का हर कोई अपनी खूबसूरती को लेकर चिंता में रहता है, सब चाहते है कि वो जवां लगे, लेकिन 40 की उम्र आते- आते उनमे बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते है। लेकिन अब आपको खूबसूरत दिखने के लिए किसी सैलून में जाने की जरुरत नहीं।

भाजपा ने लगाए AAP पर आरोप, रिश्तेदारों को दे रहे काॅन्ट्रेक्ट
आपको बता दे कि अनार का जूस पीने से आप 60 की उम्र में भी जवां दिख सकती है तो फिर आप 40 की उम्र में चिंता क्यों करते है। एक रिसर्च के दौरान ये पाया गया है कि अनार का जूस पीने से आपा शरूर तरोताजा रहता है और आपकी स्कीन अच्छी रहती है।
पी.एस. की बेलगाम भाषणबाजी पर कटारिया बोले, मोदी पहले भगवान कृष्ण जन्मभूमि की धूल का कण बनें
इसी के साथ ये भी सामने आया है कि अनार का जूस पीने से व्यक्ति जवां रहता है और वो कभी बीमार नहीं पड़ता। इसके अलावा आपको बता दे कि अनार के जूस का सेवन करने से शरीर से यूरोलिथिन ए प्रोड्यूस होती है, जो आपकी मांसपेशियों के लिए काफी अच्छा होता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features