इस फिल्म ने बदल दी अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन की ज़िंदगी

हॉलीवुड की बहुत ही पॉपुलर मूवी सीरीज ‘ट्वाइलाइट’ तो आप लोगों को याद ही होगी. इस फिल्म में एडवर्ड कूलीन का किरदार निभाने वाली अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन ने हाल ही में अपने किरदार के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में उनके फ़िल्मी किरदार का बहुत महत्व रहा और उनकी जिंदगी में एडवर्ड कूलीन का ख़ास योगदान है. ‘ट्वाइलाइट’ फिल्म वैम्पाइअर थीम पर बेस्ड थी और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. इस फिल्म के बाद रॉबर्ट पैटिनसन काफी पॉपुलर हुए और उन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया. रॉबर्ट पैटिनसन ने एडवर्ड कूलीन का किरदार निभाने के बाद अपने पेशे में एक्टिंग को शामिल किया और उन्होंने बताया कि वह उनकी ज़िंदगी का एक बहुत अच्छा अनुभव रहा है.

 

फिल्म ‘ट्वाइलाइट’ से उनकी जिंदगी बदल गई और उनकी जिंदगी में कई नए मोड़ आ गए. आगे भी अब रॉबर्ट फिल्मों में शानदार भूमिका निभाने के लिए तैयार है और वह चाहते है कि उनकी आने वाली फिल्मों में उनके किरदार जरा अलग हो. आपको बता दें कि जल्द ही रॉबर्ट फिल्म ‘डैमसल’ में नजर आने वाले है जो इसी महीने की 22 तारीख को रिलीज होगी. रॉबर्ट को MTV Movie के द्वारा Best Kiss का अवार्ड भी मिल चुका है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com