एक साथ कई सारे एंड्रॉयड फोन लॉन्च करने के बाद HMD ग्लोबल Nokia के 4जी फोन फीचर फोन जल्द ही बाजार में लाने की तैयारी में है। इसका खुलासा फेडरेशन कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में नोकिया के नए फोन के मॉडल TA-1047 का भी पता चला है। तो आइए जानते हैं नोकिया के 4जी फीचर फोन की खासियतें। 
…तो इस वजह से पुराने iPhone को जान बूझकर स्लो करता है ऐपल
Nokia 4जी फीचर फोन की खासियत
रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 4जी सपोर्ट करेगा और इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। फोन का मॉडल TA-1047 और TA-1060 होगा। फोन में 4जी सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलेगा। फोन को मॉडल को एफसीसी से सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। फोन में की के तौर पर बटन होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features