तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में नए साल के जश्न के दौरान हुए आतंकी हमले में मरने वालों में दो भारतीय भी थे। इनमें से एक 27 साल की खुशी पेशे से फैशन डिजाइनर थी। मौत से पहले खुशी ने अपने वॉट्सऐप स्टेट्स में लिखा था- क्या हो अगर आपके मरने के बाद खुदा आपसे ये पूछे जन्नत कैसी थी? ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उन्हें अपनी मौत का पहले से ही अंदेशा नहीं था।
अभी-अभी: हुआ बड़ा ऐलान, इसी सप्ताह इस्तीफा देंगे मोदी जी
खुशी मूलतः गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली थी। वह छह साल पहले मुंबई शिफ्ट हुई थी। वह मुंबई में ही एक बूटीक चलाती थी। उन्होंने अमेरिकन-इंटरकॉन्टिनेंटल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी। खुशी अपने एक क्लाइंट से मिलने 28 दिसंबर को तुर्की पहुंची थी। इसके बाद 2 जनवरी को उनकी मुंबई वापसी की फ्लाइट थी।
बड़ी खबर: भड़के मोदी, और कहा- ‘मेरी मां दिखावे के लिए नहीं गईं थी बैंक
शूट किया म्यूजिक वीडियो, पहली बार किया था मॉडल का काम