इस बेहद नाटकीय मैच का अंत कार्तिक ने छक्का जमाकर किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सौम्य सरकार की गेंद पर कवर्स की दिशा में हवाई फायर करके टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। कार्तिक ने कहा, ‘मैं इन तरह के शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहा हूं। मजबूत बेस रखकर वहीं से शॉट खेल देता हूं। मैं आज जहां हूं उससे खुश हूं और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में मेरा काफी समर्थन किया है।’
बता दें कि 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा (56) ने उम्दा स्थिति में पहुंचाया। मगर वह मैच को खत्म नहीं कर सके। मनीष पांडे (28) ने सूझबूझ भरी पारी खेली, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी, तब वह पवेलियन लौट गए।
यहां से कार्तिक ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही लौटे। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, ‘बहुत खुश हूं। अगर यह टूर्नामेंट नहीं जीतते तो युवा खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं होता क्योंकि पूरी सीरीज में सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी कार्तिक की तारीफ करते नहीं थके। उन्होंने कहा, ‘हमें दुःख हुआ, लेकिन इससे सीखने को काफी कुछ मिला। दिनेश कार्तिक को पूरा श्रेय जाता है। हमें इस मैच से काफी सकारात्मक पहलू सीखने को मिले हैं। किसी दिन हम भी जीत दर्ज करेंगे।’