दिल्ली के ओपनर उन्मुक्त चंद ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में टूटे जबड़े के साथ खेलते हुए जोरदार शतक जमाया। पूल बी के मैच में चंद की पारी की बदौलत दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 55 रन से मात दी। चंद ने 125 गेंदों में 12 चौको और तीन छक्को की मदद से 116 रन की पारी खेली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी की बदौलत दिल्ली ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 307 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 252 रन पर ढेर हो गई। यूपी की तरफ से उमंग शर्मा (102) का शतक बेकार गया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी की बदौलत दिल्ली ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 307 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 252 रन पर ढेर हो गई। यूपी की तरफ से उमंग शर्मा (102) का शतक बेकार गया।
वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद को मैच से पहले ही चोट लग चुकी थी। बहरहाल, चंद ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की याद ताजा कर दी, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 में एंटीगुआ टेस्ट में टूटे जबड़े के साथ खेला और ब्रायन लारा का महत्वपूर्ण विकेट लिया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features