बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) इस बार टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप करीब 538 कोरड़ रुपए में बेचने की योजना है। खबर है कि ये करार 5 साल के लिए होगा। टीम इंडिया के ऑफिशियल सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि ये हाल के सालों में होने वाला सबसे बड़ा करार होगा। बता दें कि वर्तमान में टीम इंडिया का करार स्टार इंडिया के साथ है जोकि आगामी 31 मार्च को खत्म होने जा रहा है।
अभी अभी: वायरल हुई पीएम मोदी की आपत्तिजनक ये तस्वीर, सरकार में मचा हाहाकार
जानिए कैसे 30 रुपए से आप बन जायेगे करोड़पति, ये है प्लान
अप्रैल से शुरू होने वाले पांच साल के इस करार में 259 मैच खेले जाएंगे जिसमें 21 आईसीसी के टूर्नामेंट होंगे। वहीं आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जून, 2017 में खेली जाएगी जबकि 2019 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 2020 में आईसीसी का टी-20 वर्ल्ड कप होगा। 2021 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी भी होगी। वहीं, आईसीसी ने द्पक्षीय मैंचों के लिए बेस प्राइज 2.2 करोड़ रखा है जबकि आईसीसी टूर्नामेंट का बेस प्राइज 70 लाख रखा है। बता दें स्टार इंडिया का टीम इंडिया के साथ करार तीन साल के लिए था जोकि साल 2014 में किया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features