इस बार पांच दिन पहले ही बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के द्वार, पीछे है बड़ा कारण
हेमकुंड साहिब के कपाट प्रतिवर्ष शीतकाल के लिए पंद्रह अक्तूबर को बंद होते थे, लेकिन इस बार दीवाली पर्व 19 अक्तूबर को होने से हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने धाम के कपाट पांच दिन पहले दस अक्तूबर को बंद करने का निर्णय लिया है।
पंजाब प्रांत में दीवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने पर यहां के व्यवसायी और यात्रा रूट के गुरुद्वारों के अधिकारी व कर्मचारी भी दीवाली मनाने अपने-अपने घरों को जाते हैं।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना है कि दीवाली पर्व इस बार जल्दी आ रहा है।
जबकि चार नवंबर को गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। इसके चलते हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी पंद्रह के बजाय दस अक्तूबर निर्धारित की गई है।