लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव के बाद बीजेपी सरकार का पूरा ध्यान सहकारिता चुनावों पर है। इस बार बीजेपी सरकार ने सपा को उसको ही गढ़ में घेरने की तैयारी शुरू कर दी है।
यूपी के कन्नौज जिले में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से ग्राम महोई में खिचड़ी भोज का कार्यक्रम किया गया, जिसमें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तथा फर्रुखाबाद के प्रभारी आनंदकिशोर द्विवेदी ने सहकारिता चुनाव में सपा को घेरने की रणनीति का जिक्र किया।
मंगलवार को ग्राम महोई स्थित अवधेश मिश्रा के आवास पर हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव के बाद अब भाजपा का पूरा ध्यान सहकारिता चुनावों पर है। पूरे प्रदेश में इस चुनाव को लेकर पार्टी विस्तृत रणनीति तैयार कर रही है।