इस बार IPL खेलेगा 21वीं सदी का पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी...

इस बार IPL खेलेगा 21वीं सदी का पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी…

इस बार आईपीएल में अफगानिस्तान के 17 साल पूरे करने जा रहे स्पिनर मुजीब जदरान भी खेलेंगे. इस ‘रहस्यमयी’ गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है. अब आईपीएल में अफगानिस्तान के चार खिलाड़ी हो गए हैं. मोहम्मद नबी (1 करोड़ रु. सनराइजर्स हैदराबाद), राशिद खान ( 9 करोड़ रु. सनराइजर्स हैदराबाद) के बाद मुजीब जदरान और जहीर खान का नाम जुड़ गया है. चाइनामैन गेंदबाज जाहिर खान को भी इस बार खरीदा गया है. जाहिर को राजस्थान रॉयल्स ने 60 लाख रुपए में खरीदा है.इस बार IPL खेलेगा 21वीं सदी का पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी...

21वीं सदी में जन्मा पहला इंटरनेशनल क्रिकेटर ऐसे-

मुजीब का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ है. उन्होंने 5 दिसंबर 2017 को अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस तरह पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 सदी के पहले क्रिकेटर हैं. मुजीब अब तक अफगानिस्तान की ओर से 3 वनडे में 7 विकेट ले चुके हैं.

1. 4 अक्टूबर 2017 (सिल्हट) : अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से खेलते हुए बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 7 विकेट चटकाए

2. 10 नंवंबर 2017 (कुआलालंपुर): अफगानिस्तान अंडर-19 की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ 6 विकेट चटकाए 

वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं –

वनडे इंटरनेशनल में भी मुजीब ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वनडे की एक पारी में 4 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं. जादरान ने 5 दिसंबर 2017 को अपने पहले ही वनडे (शारजाह) में आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट निकाले थे.

प्रीति ने कहा, इसलिए बोली लगाई- 

मुजीब जदरान की गेंदबाजी में भारी विविधता है. वह मीडियम पेसर की तरह दौड़ते हैं. वह ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, गुगली, कैरम बॉल करने में माहिर हैं. तभी तो किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने कहा कि मुजीब जदरान की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण टीम ने नीलामी में उनके लिए चार करोड़ रुपये की बोली लगाई.

प्रीति ने नीलामी के बाद कहा, ‘उन्हें टीम से जोड़ना कोचिंग और स्काउटिंग सदस्यों का संयुक्त प्रयास था.’ उन्होंने कहा, ‘उनका नाम हमारी सूची में शामिल था. वह शानदार प्रतिभा है, जिसकी गेंदबाजी में कुछ रहस्यमयी पहलू है, इसलिए हमने उनके लिए बोली लगाई.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com