जम्मू : एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर को हथियारों के साये से निकालने की बात होती है वहीं दूसरी ओर खुद नेता ही इन्हें बढ़ावा देते नजर आते हैं। हालिया मामला है भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का जिनकी एक तस्वीर बुधवार को सामने आई है।
बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष आशीष सरीन की एक तस्वीर खूब चर्चित हो रही है। इस तस्वीर में उन्हें एके-47 राइफल के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर के सामने आने के बाद से सरीन की जमकर आलोचना की जा रही है। घटना से साफ पता चलता है कि किस तरह खुद नेता ही कानून.व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं।
सरीन की आलोचना इस बात के लिए भी की जा रही है कि वह जानते हैं कि कितने युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। ऐसे में एके.47 जैसी खतरनाक चीज को इतना आराम से प्रदर्शित करना लापरवाही का संकेत देता है।
यह पहली बार नहीं कि किसी नेता ने इस तरह की तस्वीर पोस्ट की हो। इससे पहले साल 2014 में पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी के विधायक जावेद मीर की भी ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। तब मीर ने कहा था कि मुद्दे को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है।