आगरा के संजय प्लेस में एक कारोबारी को संपत्ति के लिए बेटे ने ही आठ दिन से फ्लैट में बंधक बना रखा था। इतना ही नहीं क्रूरता की सारी हद पार कर दीं। पिता को न सिर्फ जंजीरों में जकड़कर रखता बल्कि लघुशंका के लिए भी नहीं जाने देता था। शोर मचाने पर पीटता है। इससे कारोबारी के शरीर पर कई घाव हो गए। पत्नी भी बेटे का ही साथ देती। कारोबारी ने किसी तरह खिड़की से कागज फेंककर मदद मांगी। इसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त कराया। बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।नारायण टावर, संजय प्लेस के फ्लैट नंबर 207 निवासी राजेश कुमार बंसल (60) का फाउंड्री नगर, एत्माद्दौला में खराद का काम है, उनकी कई मशीनें है। शू मैटेरियल भी बनाते हैं।