काफी समय से अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर सुर्खियों में बने एक्टर आमिर खान जल्द ही भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ टीवी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. आमिर और विराट एक चैट शो में साथ नजर आने वाले है. यह शो दिवाली के मौके पर प्रसारित किया जायेगा. वैसे इस शो के जरिये पहली बार आमिर खान और विराट कोहली परदे पर साथ नजर आने वाले है.सोनाक्षी या सिद्धार्थ? कौन है इस ‘इत्तेफाक’ का दोषी…
अपनी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के बिजी शेड्युअल से 1 दिन का वक़्त निकालकर आमिर आज यानी 3 अक्टूबर को इस खास शो की शूटिंग करेंगे. इस शो में आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का प्रचार भी करेंगे. आमिर की इस फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा कि, “यह पहली बार है जब आमिर खान व विराट कोहली मंच साझा करेंगे.”
आपको बता दे फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ और ‘जी स्टूडियोस’ के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म में डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले का काम आकाश चावला ने किया है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.