फैशन। सूडान की मॉडल न्याकिम गैटवेच इंटरनेट की नई सनसनी बनी हुई है। ‘क्वीन ऑफ डार्क’ का खिताब ले कर इस ब्लैक ब्यूटी ने लोगों के भ्रम को तोड़ दिया है। दरअसल इस ‘क्वीन ऑफ डार्क’ का नाम है न्याकिम गैटवेच यह एक 24 वर्षीय साउथ सूडान की डार्क स्किन वाली मॉडल है। न्याकिम गैटवेच ने अपनी डार्क रंगत को अभिशाप नहीं माना बल्कि उसे वरदान साबित कर दिया। 
काले रंग की वजह से लोगों ने सूडान की इस मॉडल को ‘Queen’ का नाम दे दिया है। लोग इसकी खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की न्याकिम में जबरदस्त आत्म-विश्वास हैं। अगर कोई उनके डार्क रंग को लेकर नेगेटिव बातें करता है तो वह अपनी हाजिर जवाबी से लोगों को चुप कर देती हैं।
बता दें ‘Queen of Dark’ के नाम से मशहूर इस मॉडल की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। न्याकिम के इंस्टाग्राम पर करीब 89,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features