इस बड़े क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के एक बड़े क्रिकेट स्टार ने अचानक संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया, ये स्टार क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में कई झंडे गाड़ने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज रॉस टेलर हैं. रॉस टेलर ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करते हुए अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है. रॉस टेलर लगभग 38 साल के हो गए हैं. रॉस टेलर ने 17 साल न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाई है. रॉस टेलर ने मार्च 2006 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

इस बड़े क्रिकेटर ने अचानक संन्यास लिया

साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद उसी साल, उन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल श्रीलंका के खिलाफ खेला था. फिर साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं. रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 445 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 18,074 रन बनाए हैं, जिसमें 40 शतक शामिल हैं. रॉस टेलर ने 110 टेस्ट में 7584 और 233 वनडे में 8581 रन बनाए. उनके नाम 102 टी20 मैच में 1909 रन दर्ज हैं. रॉस टेलर ने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 सेंचुरी लगाई हैं. उन्हें अभी दो टेस्ट और 5 वनडे भी खेलना है.

फैंस का तोड़ दिया दिल

रॉस टेलर ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है.’ बता दें कि इस साल न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, टेलर इस सीरीज के बाद क्रिकेट छोड़ देंगे.

17 साल में बनाए ये रिकॉर्ड्स

टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में 7584 और वनडे में 8591 रन बनाए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 18,074 रन बनाए हैं. टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के लिए विजयी रन बनाए थे. टेलर ने अपने संन्यास का एलान करते हुए कहा ‘यह बहुत ही शानदार सफर रहा है और मैंने जितने समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. इस खेल के कई महान लोगों के साथ खेलना और बेहतरीन यादें बनाना बहुत ही गर्व की बात रही, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और मुझे यह समय सही लग रहा है. मैं अपने परिवार, दोस्त और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने यहां तक पहुंचने में मेरी मदद की.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com