हरदोई। उत्तर प्रदेश स्थित हरदोई जिले में क्रिकेट मैच के बीच मैदान में बड़ा हादसा हो गया। फील्डिंग करते हुए मैदान में कैच पकडऩे के प्रयास कर रहे दो खिलाड़ियों की आपस में टकर हो गयी थी। इस कारण एक खिलाडी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरा खिलाडी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सानिया मिर्जा का सनसनीखेज खुलासा, निकाह से पहले ही शोएब के साथ किया था…
VIDEO: आईपीएल के रण में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार होक आये है ‘बाहुबली’ विराट
मैदान में ऐसी दुर्घटना काफी होने लगी है। अपने ननिहाल आये एक बालक हरदोई में कोतवाली शहर लालपालपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान मैदान में आपस में टकराने से मौत के मुंह में समा गया।
क्रिकेट मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के न्यौर उड़ाई निवासी अचल शर्मा (16) पुत्र बसंत लाल शर्मा तथा सत्येंद्र आपस में टकरा गये। जिससे बालक अचल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई तथा लालपालपुर गांव का ही सत्येंद्र (18) पुत्र भैयालाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। सत्येंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
sanjeevnitoday.com: से साभार…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features