एक महिला ने सुपरमार्केट में खरीदारी की लेकिन जब उसे बिल मिला तो वह बहुत ज्यादा आया। उसने काउंटर पर इस बारे में बात की लेकिन ‘सब सही है’ कहकर उसे टाल दिया गया। घर गई, बिल चेक किया तो देखा कि उसने एक अनार की कीमत 154 पाउंड (12923.83 रुपए) का भुगतान कर दिया।
यहां हुई एक अनोखी शादी, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे लोट-पोट
एना डे क्रिसमस फूड शॉपिंग पर सुपरमार्केट गई तो उसका कुछ बिल 284 पाउंड (23833.55 रुपए) आया। उसने लगा कि यह तो बहुत ज्यादा है। काउंटर पर पूछताछ की लेकिन कुछ नहीं हुआ इसलिए उसे बिल चुकाया और घर आ गई। घर आकर उसने देखा तो बिल समय आया कि यह टाइपो एरर था और उसने इतने बड़े अकाउंट का भुगतान भी कर दिया। हालांकि उसे बाद में रिफंड कर दिया गया।
इस 5 स्टार होटल में सिर्फ मरे हुए लोगों को मिलती है एंट्री, हैरान कर देगी वजह
इस घटना के बाद सभी से अपील की कि कोई भी आइटम खरीदते समय बिल जरूर चेक करें। वे कहती हैं ‘कुछ पुराने ग्राहक बिल चेक नहीं करते हैं और ना ही ओवरचार्ज को लेकर कुछ सवाल पूछते हैं।’
एना ने बताया कि उन्हें पूरा रिफंड मिल गया है और अनार के लिए उन्हें कोई भुगतान भी नहीं करना पड़ा।