राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवाओं को मौका देकर क्रिकेट फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इनमें से एक बड़ा गिफ्ट केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी भी हैं। थंपी तब चर्चाओं में आए, जब उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद जल्द ही उन्हें आईपीएल में गुजरात लायंस की तरफ से खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी।
![इस मैच ने IPL के बेसिल थंपी को दिलाई टीम इंडिया में जगह....](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/12/Basil-Thampi-©-BCCI.jpg)