इस वजह से अक्सर अधूरा रह जाता है आपका पहला प्यार

आपको क्या लगता है जिस तरह की प्रेम कहानियां पर्दे पर दिखाई जाती हैं, असल जिंदगी में भी प्रेम कहानियां वैसी ही होती हैं? फिल्मों में तो लगभग हर लव-स्टोरी को सफल ही दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता। जिंदगी की असलियत, पर्दे से बहुत अलग है।first-love-failed

लड़कियां सावधान! ब्वॉयफ्रेंड को भूलकर भी न करें ये मैसेज

हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो जाए, ऐसा भी नहीं होता लेकिन इसे सिर्फ फूलों की सेज भी नहीं माना जा सकता। ज्यादातर मामलों में लोगों को पहला प्यार स्कल और कॉलेज के दिनों में होता है। स्कूल और कॉलेज का यह प्यार जिंदगीभर का साथ हो, इस बात की गुंजाइश कम होती है। पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है…

ऑर्गैजम के बारे में ये 8 बातें जानकर आप हो जायेंगे हैरान

हॉर्मोनल बदलाव

ज्यादातर लोगों को पहला प्यार स्कूल के दिनों में होता है। यह वह चरण होता है जब हमारे भीतर कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं। कई मामलों में पहला प्यार सिर्फ आकर्षण होता है, जिसका चार्म समय के साथ कम होता जाता है और एक वक्त के बाद खत्म। 

छोटी-छोटी चीजें खींचती हैं
ज्यादातर लोगों का कहना है कि उनका पहला प्यार ब्रेकअप के साथ खत्म हुआ। दरअसल, पहला प्यार कम उम्र में होता है और उस समय हम न तो भविष्य की बातों के बारे में सोचते हैं और न जीवन की कठिनाइयों के बारे में। उस वक्त तो नई साइकिल, टेस्ट पेपर में अच्छे नंबर, गोरा रंग ये छोटी-छोटी बातें भी आकर्षित करती हैं लेकिन जब असलियत से सामना होता है तो रिश्ता संभालना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है।
बहुत कुछ सिखाता है पहला प्यार
बहुत से लोगों ने यह स्वीकार किया है कि पहले प्यार के फेल होने के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा। शुरू-शुरू में हर टीनएज कपल को लगता है कि प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस ही होता है लेकिन ऐसा है नहीं। रिलेशनशिप में बहुत से उतार-चढ़ाव भी आते हैं, जिन्हें साथ मिलकर पार करना ही पक्के रिश्ते की पहचान है लेकिन ज्यादातर मामलों में कपल इससे पीछे हट जाते हैं।
 
सबसे अधिक दर्द देता है
एक अध्ययन में कहा गया है कि जितना दर्द पहले प्यार के अधूरे रह जाने पर होता है, उतना और कभी नहीं होता। कई बार यह दर्द इतना अधिक होता है कि लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com