आपको क्या लगता है जिस तरह की प्रेम कहानियां पर्दे पर दिखाई जाती हैं, असल जिंदगी में भी प्रेम कहानियां वैसी ही होती हैं? फिल्मों में तो लगभग हर लव-स्टोरी को सफल ही दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता। जिंदगी की असलियत, पर्दे से बहुत अलग है।
लड़कियां सावधान! ब्वॉयफ्रेंड को भूलकर भी न करें ये मैसेज
हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो जाए, ऐसा भी नहीं होता लेकिन इसे सिर्फ फूलों की सेज भी नहीं माना जा सकता। ज्यादातर मामलों में लोगों को पहला प्यार स्कल और कॉलेज के दिनों में होता है। स्कूल और कॉलेज का यह प्यार जिंदगीभर का साथ हो, इस बात की गुंजाइश कम होती है। पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है…
ऑर्गैजम के बारे में ये 8 बातें जानकर आप हो जायेंगे हैरान
हॉर्मोनल बदलाव
ज्यादातर लोगों को पहला प्यार स्कूल के दिनों में होता है। यह वह चरण होता है जब हमारे भीतर कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं। कई मामलों में पहला प्यार सिर्फ आकर्षण होता है, जिसका चार्म समय के साथ कम होता जाता है और एक वक्त के बाद खत्म।