इंग्लैंड के उप-कप्तान जो रूट का भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में खेलना मुश्किल है। जो रूट लंबे समय से इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं, मगर संभव है कि पहले वनडे में इंग्लिश टीम को उनके बिना ही मैदान पर उतरना पड़े।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी कि रूट 5 जनवरी को टीम के साथ भारत नहीं आएंगे। द मेल ने इससे पहले ये रिपोर्ट की थी कि रूट का बाकी टीम के साथ 5 जनवरी को भारत आना तय नहीं है।
बीसीसीई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा पाकिस्तान
ब्रेक के बाद इंग्लैंड की टीम वापस भारत में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 खेलने आ रही है। सीमित ओवरों का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।
खूबसूरत वादियों में विराट-अनुष्का एक साथ
गौरतलब होगा कि रूट की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। हालांकि सिर्फ एक मैच के लिए इंग्लैंड को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ सकता है क्योंकि जैसे ही रूट टीम में वापस लौटेंगे, वो अपनी जगह वापस संभाल लेंगे।