आप सभी ने अब तक कई मेंढक देखे होंगे लेकिन इस समय जो मेंढक चर्चाओं का हिस्से बने हैं उनके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी होगी. जी दरअसल कुछ दिनों से कुछ मेंढक ने महफ़िल लूट ली है. आप सभी को बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दुनिया के एक मात्र गोल्डन टाइगर को लेकर बातें हुईं थीं. इसी के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब इसी क्रम में कुछ और नया सामने आया है.
जी दरअसल इस समय इंटरनेट पर पीले रंग के मेंढकों का वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है जो आप देख सकते हैं. जी दरअसल यह वीडियो एमपी का बताया जा रहा है. एमपी से आए इस वीडियो में पीले रंग के मेंढक टर-टर करते नजर आ रहे हैं और बड़े सुन्दर दिखाई दे रहे हैं. खबरों के मुताबिक यह वीडियो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का है. जी दरअसल इस वीडियो में कुछ दुर्लभ पीले मेंढक खेतों में बारिश के मौसम का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे आपको हम यह भी बता दें कि इस वीडियो को फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इसमें पीले मेंढकों को देखने के बाद लोग पागल ही हो गए हैं. कई लोगों ने पहली बार पीले मेंढक देखे हैं तो वह तो दीवाने ही हो गए हैं. इस बात का अंदाजा उनकी प्रतिक्रियाएं देखकर लगाया जा सकता है. वैसे मेंढक पीले क्यों हैं एक यूजर ने जब यह सवाल किया तो परवीन ने बताया कि ‘ये मेंढक नीले होते हैं और बारिश के मौसम में मादा मेंढक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपना रंग बदलकर पीला कर लेते हैं.’ अब वाकई में इन मेंढकों ने तो दिल जीत लिया है.
Have you ever seen Yellow frogs. Also in this number. They are Indian #bullfrog seen at Narsighpur. They change to yellow during monsoon & for attracting the females. Just look how they are enjoying rains. @DDNewslive pic.twitter.com/Z3Z31CmP0b
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 13, 2020