इस शख्स ने खरीदी 1.8 करोड़ की चमचमाती लेम्बोर्गिनी, बीस मिनट बाद हुआ कुछ ऐसा जानकर हो जाएँगे हैरान

वैसे तो लोगों को शानदार और महंगी गाड़ी खरीदने में दस् बार सोचना पड़ता है. और अगर खरीद भी ली तो नई गाड़ी पर एक खरोंच भी आ जाए तो दिल दुखता है. हाला ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो की हैरान कर देने वाला है. जी हां बता दें की 20 मिनट पहले खरीदी गई लेम्बोर्गिनी कार के परखच्चे उड़ गए. सोचिए क्या हुआ होगा कार के मालिक का कार को ऐसे देखकर. खैर, सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं. कार की फोटोज और घटना की जानकारी डब्ल्यूवाईपी रोड्स पुलिसिंग यूनिट ने ट्विटर पर शेयर की है. इस बारें में उन्होंने लिखा, ‘यह सिर्फ एक कार है! लेकिन इस ब्रैंड न्यू लेम्बोर्गिनी को 20 मिनट पहले ही खरीदा गया था. तकनीकी खराबी के वजह से यह लेन 3 में रूक गई. तभी पीछे से एक गाड़ी ने इसे ठोक दिया. ’

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह लेम्बोर्गिनी हुराकन 2 लाख पाउंड (भरतीय करेंसी में लगभग 1.8 करोड़ रुपये) की है. पुलिस ने बताया कि यह ब्रैंड न्यू लेम्बोर्गिनी 20 मिनट पहले ही शोरूम से निकली थी. लेकिन कुछ मशीनी गड़बड़ी के चलते कार बीच सड़क पर बंद पड़ गई, जिसके बाद एक वैन ने इसे पीछे ठोक दिया. ’

बता दें की वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने कहा है कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए इस हादसे में लेम्बोर्गिनी और वैन चालक को मामूली चोटें आईं है. हालांकि यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com