इंसान की बढ़ती उम्र के साथ बचपन कही गुम सा हो जाता है. लेकिन कुछ लोग उस बचपने को अपने अंदर जिंदा रखते हैं. ऐसे ही एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिनके फेस की झुर्रियां और सर के सफेद बाल उनके बुढ़ापे को जगजाहिर करते हैं. लेकिन इस दादा का दिल तो इस उम्र में भी बच्चा है! क्योंकि वह झूले पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं कि जिन्हें देखकर नौजवानों के भी पसीने छूट जाएं.
दरअसल इस वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर @cctvidiots ने सोलह जुलाई के दिन साझा किया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स झूला झूलते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वह झूले पर वो सब करतब करते हैं जो शायद ही आज के नौजवान कर पाए! उनके इस हैरान कर देने वाले कारनामों को दस लाख से ज्यादा बार देखा गया है. जबकि करीब 10 हजार लोगों ने इसे पसंद किया है
बता दे की शुरुआत में वीडियो देखकर बहुत से लोग घबरा गए है. लेकिन जब लोगों ने इसे पूरा देखा तो वे हैरान रह गए. क्योंकि छड़ी थामकर चलने वाली इस उम्र के दादा ने कमाल के करतब जो किए है !
https://twitter.com/cctvidiots/status/1283762381189873666?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1283762381189873666%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fgrandpa-stunt-on-jhula-video-goes-viral-people-shocked-sc108-nu910-ta910-1391619-1.html
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features